देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थियों का 17 जनवरी से शारीरिक परीक्षण व डोप टेस्ट
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सेना भर्ती कार्यालय 17 से 24 जनवरी तक 3,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए डोप टेस्ट आयोजित करेगा ताकि बेहतर प्रदर्शन के लिए ऐसे पदार्थों के दुरुपयोग की जांच की जा सके।
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 16 जनवरी हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में सेना भर्ती कार्यालय 17 से 24 जनवरी तक 3,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए डोप टेस्ट आयोजित करेगा ताकि बेहतर प्रदर्शन के लिए ऐसे पदार्थों के दुरुपयोग की जांच की जा सके।
हमीरपुर स्थित सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल बीएस भंडारी के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिलों के लगभग 3200 युवाओं का अणु मैदान में शारीरिक परीक्षण होगा, जिसके बाद पात्र अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा।
कर्नल भंडारी ने कहा कि भर्ती क्षेत्र में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगा तथा शारीरिक क्षमता और प्रदर्शन को बढ़ाने वाली लगभग 20 विशिष्ट दवाओं के दुरुपयोग की जांच के लिए डोप परीक्षण किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कर्नल भंडारी ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया कि वे अपने एडमिट कार्ड का उच्च गुणवत्ता वाला रंगीन प्रिंट साथ लाएं, ताकि बारकोड ठीक से स्कैन हो सके।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को भर्ती अधिसूचना में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ने तथा अपने प्रमाण-पत्रों एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रतियां साथ लाने की सलाह दी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)