जरुरी जानकारी | फाइजर का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 52 प्रतिशत गिरा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दवा कंपनी फाइजर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 52.11 प्रतिशत घटकर 148.96 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर दवा कंपनी फाइजर लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 52.11 प्रतिशत घटकर 148.96 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 311.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
फाइजर ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि बीती तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 9.76 प्रतिशत घटकर 575.21 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 637.47 करोड़ रुपये था।
कंपनी का कुल व्यय 5.66 प्रतिशत घटकर 410.76 करोड़ रुपये रहा।
जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 7.62 प्रतिशत घटकर 611.28 करोड़ रुपये रह गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)