जरुरी जानकारी | पीएफसी का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 7,182 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, छह अगस्त सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 7,182.06 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 5,982.14 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

पीएफसी ने शेयर बाजार को अप्रैल-जून तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना देते हुए कहा कि इस तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 24,736.68 करोड़ रुपये हो गई। पिछले साल की समान तिमाही में यह 21,017.81 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयर पर 32.50 प्रतिशत यानी 3.25 रुपये प्रति इक्विटी शेयर अंतरिम लाभांश देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता का पता लगाने के लिए 30 अगस्त, 2024 को ‘रिकॉर्ड तिथि’ माना जाएगा। लाभांश भुगतान पांच सितंबर, 2024 को या उससे पहले किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)