देश की खबरें | व्यक्ति पर बलात्कार के बाद महिला की हत्या के प्रयास का आरोप
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नागपुर, तीन अगस्त महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 33 वर्ष के एक व्यक्ति ने 22 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से महिला का परिचित था।

यह भी पढ़े | Ram Mandir Bhoomi Poojan on August 5: अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीएम योगी ने लिया जायजा; जानें 10 बड़ी बातें.

एक अधिकारी ने बताया कि युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी नाजुक बतायी गई है।

उन्होंने कहा कि घटना शुक्रवार रात की है, जब आरोपी ने शहर के बुटीबोरी इलाके से चाकू की नोक पर युवती को अपनी मोटरसाइकिल पर अगवा कर लिया।

यह भी पढ़े | मुंबई में अगले दो दिनों तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी : 3 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अधिकारी ने कहा कि आरोपी युवती को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। जब युवती ने पुलिस को बताने की धमकी दी तो उसने तार से उसका गला घोंटने का प्रयास किया। आरोपी के फरार होने के बाद युवती किसी तरह घर पहुंची।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में व्यक्ति के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)