Delhi Heat Wave: दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी से हाल बेहाल, IMD ने बताया कब मिलेगी राहत
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन कुछ इलाकों में लू का प्रकोप जारी रहेगा. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है.
नयी दिल्ली, 8 जून : दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन कुछ इलाकों में लू का प्रकोप जारी रहेगा. दिल्ली की सफदरजंग वेधशाला ने अधिकतम तापमान के 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन भीषण लू का प्रकोप था. दिल्ली के 11 मौसम केंद्रों में से पांच में मंगलवार को लू की स्थिति दर्ज की गई थी.
मौसम विशेषज्ञों ने मजबूत पश्चिमी विक्षोभ की कमी और लगातार गर्म तथा शुष्क पश्चिमी हवाओं को मौजूदा गर्मी के लिए जिम्मेदार ठहराया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है. यह भी पढ़ें : Monsoon Update: मानसून की रफ्तार पड़ी सुस्त, केरल समेत पूर्वोत्तर राज्यों में सामान्य से कम बारिश दर्ज- महाराष्ट्र, गोवा और आंध्र का इंतजार बढ़ा
‘स्काईमेट वेदर’ के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब तथा हरियाणा पर चक्रवाती परिसंचरण बन सकता है, जिससे 10 जून से हरियाणा, पंजाब, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रुक-रुक कर मानसून पूर्व गतिविधियों का अनुभव किया जा सकता है. दिल्ली में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान के गिरकर 40 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.