देश की खबरें | अन्य राज्यों के लोगों का दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण योगदान: योगी आदित्यनाथ

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘‘मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश-बिहार से मतदाताओं के ‘फर्जी’ पंजीकरण’’ वाले बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में जितना अधिकार अरविंद केजरीवाल का है उतना ही अन्य राज्यों से आए लोगों का भी है।

महाकुम्भ नगर, 10 जनवरी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘‘मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश-बिहार से मतदाताओं के ‘फर्जी’ पंजीकरण’’ वाले बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में जितना अधिकार अरविंद केजरीवाल का है उतना ही अन्य राज्यों से आए लोगों का भी है।

एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्य के नागरिक को दिल्ली का मतदाता बनने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति दिल्ली सरकार की किसी प्रकार की सेवा से जुड़ा है तो उसे मतदाता बनने का अधिकार है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा दिल्ली के निर्माण में लगा श्रमिक वर्ग हो या व्यवसायी हो, राजनेता हो या अन्य पेशेवर, सभी का दिल्ली पर उतना ही अधिकार है जितना अरविंद केजरीवाल का है।

मतदाता बनाने का काम चुनाव आयोग के हस्तक्षेप से होता है इसमें किसी सरकार की कोई भूमिका नहीं है। केजरीवाल ने संवैधानिक संस्था पर प्रश्न उठाया है।

महाकुम्भ के आयोजन की जमीन पर विवाद खड़ा करने वालों को योगी आदित्यनाथ ने करारा जवाब देते हुए कहा कि जिन्हें विकास पसंद नहीं, वही लोग विवाद खड़ा कर रहे हैं।

कुम्भ की परंपरा प्राचीन है, यह हजारों वर्षों की विरासत के साथ जुड़ी हुई है।

उन्होंने कहा, “हम किसी मत और मजहब के खिलाफ नहीं है, लेकिन अगर कोई 1400 वर्षों के इतिहास वाले इस्लाम को हजारों वर्षों की विरासत पर थोपने का प्रयास करेगा तो यह किसी को स्वीकार नहीं होगा।”

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जो लोग कुम्भ के भू-भाग को वक्फ की भूमि बताकर इसे लेने का दावा कर रहे हैं, वह मानसिकता किसी पवित्र उद्देश्य से नहीं हो सकती। यह किसी अच्छे आयोजन में व्यवधान पैदा करने का कुत्सित प्रयास हो सकता है। यह कुदृष्टि किसी भू-माफिया की हो सकती है। इसलिए वक्फ बोर्ड को भू माफिया बोर्ड ना बनाएं।’’

योगी आदित्यनाथ ने परोक्ष रूप से समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनके शासनकाल में जमीनों पर कब्जे हुए, इस विवाद के पीछे वही लोग हैं। इनके आकाओं का कहना ही है जो ‘भूखंड खाली हैं, वे भूखंड हमारे हैं’, ये नारे पहले भी लगते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जब देश गुलाम था तब मुगलों और अंग्रेजों ने कुम्भ के आयोजन की राह में अनेक रोड़े अटकाने के प्रयास किए थे, वे यहां से वसूली करते थे। लेकिन आजादी के बाद भी कुम्भ को अच्छी सुविधा नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से आज यहां कुछ हो पा रहा है और प्रयागराज शहर भी आज नए रूप में सभी के सामने है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\