देश की खबरें | जद(यू), शिवसेना (यूबीटी) जैसे दल पहले आपके सहयोगी थे, अब वे भ्रष्ट हैं:सिब्बल ने मोदी पर साधा निशाना
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने ‘‘भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ रहे हैं’’ वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि जद (यू) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) जैसे दल एक समय में उनके सहयोगी थे और अब वे ‘‘भ्रष्ट’’ हैं, जबकि तब वे ऐसे नहीं थे।
नयी दिल्ली, 29 मार्च राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने ‘‘भ्रष्टाचारी एक मंच पर आ रहे हैं’’ वाले बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि जद (यू) और शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) जैसे दल एक समय में उनके सहयोगी थे और अब वे ‘‘भ्रष्ट’’ हैं, जबकि तब वे ऐसे नहीं थे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय कार्यालय के विस्तार की शुरुआत करने के बाद मंगलवार को अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता एक साथ, एक मंच पर आ रहे हैं और कुछ दलों ने मिलकर ‘‘भ्रष्टाचारी बचाओ’’ अभियान छेड़ा हुआ है। उन्होंने दावा किया था कि पूरे विश्व में आज जब हिंदुस्तान का डंका बज रहा है, तो देश के भीतर और देश के बाहर बैठी ‘‘भारत विरोधी शक्तियों’’ का एकजुट होना स्वाभाविक है।
सिब्बल ने उनकी इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, ‘‘... सभी भ्रष्ट एक मंच पर हैं, लेकिन मोदी जी शिवसेना, अकाली दल, जनता दल (यूनाइटेड), पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी), बसपा (बहुजन समाज पार्टी) सभी एक समय आपके सहयोगी थे और उनके साथ मिलकर आपने सरकार बनाई थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अब वे भ्रष्ट हो गए हैं। तब वे भ्रष्ट नहीं थे?’’
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोग विभिन्न एजेंसियों और अदालतों पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इनके झूठे आरोपों से ना देश झुकेगा और ना ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई थमने वाली है।
उन्होंने कहा था कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में भ्रष्टाचार के खिलाफ इतना बड़ा अभियान पहले कभी नहीं चलाया गया और इसने भ्रष्टाचारियों को झकझोर कर रख दिया है।
मोदी ने कहा था, ‘‘भ्रष्टाचार में लिप्त सभी लोग एक मंच पर आ रहे हैं।’’
निहारिका सिम्मी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)