देश की खबरें | परमार दंपत्ति आत्महत्या मामला: कांग्रेस नेताओं ने बच्चों को सहायता का आश्वासन दिया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या करने वाले परमान दंपति के बच्चों से सोमवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने मुलाकात कर सहायता का आश्वासन दिया।
भोपाल, 16 दिसंबर मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ सदस्यों पर उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद आत्महत्या करने वाले परमान दंपति के बच्चों से सोमवार को कांग्रेस के कई नेताओं ने मुलाकात कर सहायता का आश्वासन दिया।
कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश प्रभारी तथा कांग्रेस महासचिव जितेंद्र सिंह, वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा, कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने आष्टा शहर में बच्चों से मुलाकात की और उन्हें पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि दंपति के बच्चों ने राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान गुल्लक भेंट की थी। कांग्रेस नेताओं ने बच्चों और उनके रिश्तेदारों को आश्वासन दिया कि पार्टी उनकी शिक्षा और अन्य जरूरतों का ध्यान रखेगी।
आष्टा में शुक्रवार सुबह व्यवसायी मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा अपने घर में फंदे से लटके हुए मिले थे।
सोशल मीडिया पर सामने आए कथित सुसाइड नोट में मनोज परमार ने आरोप लगाया कि ईडी और भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है।
परमार ने राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं से अपने स्कूल जाने वाले बच्चों की देखभाल करने का भी आग्रह किया था।
राज्य सरकार में मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ईडी और भाजपा नेताओं द्वारा दंपति को परेशान करने के आरोपों को खारिज कर दिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)