Cyber Crime Prevention: संसदीय समिति ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात कर साइबर अपराध रोकने के लिए सुझाव दिए
सांसदों ने तेजी से डिजिटलीकरण के बीच देश में साइबर अपराध में वृद्धि को रोकने के लिए बृहस्पतिवार को गृह मंत्रालय को कई सुझाव दिए.
नयी दिल्ली, 10 जनवरी : सांसदों ने तेजी से डिजिटलीकरण के बीच देश में साइबर अपराध में वृद्धि को रोकने के लिए बृहस्पतिवार को गृह मंत्रालय को कई सुझाव दिए. गृह मामलों पर संसद की स्थायी समिति के सदस्यों ने गृह मंत्रालय के अधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें ‘साइबर अपराध - परिणाम, संरक्षण और रोकथाम’ विषय पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई.
इस अवसर पर गृह सचिव गोविंद मोहन के साथ मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. सदस्यों ने साइबर अपराधों में वृद्धि को रोकने के लिए कई उपाय सुझाए, क्योंकि देश में तेजी से हो रहे डिजिटलीकरण के कारण साइबर अपराध बढ़ रहे हैं. यह भी पढ़ें : Mumbai Student Commits Suicide: मुंबई के गोरेगांव ईस्ट स्थित अंतरराष्ट्रीय स्कूल में छात्रा ने आत्महत्या की
जैसे-जैसे अधिक नागरिक और व्यवसाय डिजिटल प्रौद्योगिकियों को अपना रहे हैं, साइबर सुरक्षा में कमजोरियां स्पष्ट हो रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप साइबर घटनाओं की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. सूत्रों ने बताया कि पिछले साल 80,000 से अधिक मामले सामने आए और हजारों करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी की बात सामने आई.