देश की खबरें | संसदीय समिति ने कोरोना प्रबंधन पर रिकार्ड पांच घंटे बैठक की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 27 अगस्त गृह मामलों की स्थायी संसदीय समिति ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 महामारी के विभिन्न पहलुओं और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इससे निपटने के बारे में बिना अंतराल लिए लगभग पाँच घंटे तक चर्चा कर एक रिकॉर्ड बनाया।

अधिकारियों ने बताया कि महामारी के प्रभाव के संबंध में कई लोगों ने अपनी बातें रखीं।

यह भी पढ़े | असम में महसूस किये गए भूकंप के झटके, तीव्रता 3.4 मापी गई: 27 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि बिना अंतराल के समिति की यह अब तक की सबसे लंबी बैठक थी।

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य आनंद शर्मा की अध्यक्षता वाली समिति ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए दो लगातार बैठकें की हैं। दोनों बैठकें चार घंटे से अधिक समय तक चली। समिति ने इस प्रकार एक और कीर्तिमान स्थापित किया।

यह भी पढ़े | NEET-JEE 2020 Exams 2020: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को लिखा पत्र, कोरोना महामारी के बीच नीट और जेईई की परीक्षा को स्थगित का किया अनुरोध.

महामारी को लेकर समिति की आखिरी बैठक भी चार घंटे से ज्यादा समय तक चली थी।

अधिकारियों ने कहा कि समिति 12 घंटे और 11 मिनट तक महामारी पर विभिन्न पक्षों के साथ चर्चा कर चुकी है।

बृहस्पतिवार की बैठक में दिल्ली के मुख्य सचिव विजय कुमार देव द्वारा विस्तृत प्रस्तुति के बाद दिल्ली में महामारी से निपटने पर चर्चा की गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)