Paris Masters 2023: नोवाक जोकोविच संघर्षपूर्ण जीत से पेरिस मास्टर्स के फाइनल में पहुचें, अब दानिल मेदवेदेव से होगा मुकाबला
जोकोविच ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी को 5-7, 7-6 (3), 7-5 से हराया और इनडोर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा। वह अब रिकॉर्ड सातवीं बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतने का प्रयास करेंगे.
नोवाक जोकोविच ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी को 5-7, 7-6 (3), 7-5 से हराया और इनडोर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपना अजेय रिकॉर्ड बरकरार रखा. वह अब रिकॉर्ड सातवीं बार पेरिस मास्टर्स का खिताब जीतने का प्रयास करेंगे. यह भी पढ़ें: Women's Asian Champions Trophy 2023: कोरिया को 2-0 से हराकर महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची भारतीय विमेंस हॉकी टीम, आज जापान से होगा मुकाबला
जोकोविच ने मैच के बाद कहा,‘‘रूबलेव ने मैच में अधिकतर समय मेरा उसी तरह से दम घोंट रखा था जैसे सांप मेंढक को दबाए रखता है.’’ उन्होंने कहा,‘‘वह बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहा था। ईमानदारी से कहूं तो आज उसने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया. मुझे नहीं पता कि मैंने कभी इस तरह के रूबलेव का सामना किया.’’
दिमित्रोव को भी दूसरे सेमीफाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास के खिलाफ कड़ा संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने आखिर में तीन सेट तक चले इस मैच में 6-3, 6-7 (1), 7-6 (3) से जीत दर्ज की.
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)