देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर में पंचायत चुनाव औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद कराये जायेंगे: उपमुख्यमंत्री
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज चुनाव कराने के लिए सरकार के कटिबद्ध रहने का दावा करते हुए उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद चुनाव होंगे।
जम्मू, 26 नवंबर जम्मू-कश्मीर में पंचायती राज चुनाव कराने के लिए सरकार के कटिबद्ध रहने का दावा करते हुए उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने मंगलवार को कहा कि सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाने के बाद चुनाव होंगे।
चौधरी ने युवा पीढ़ी को देश के आधारभूत दिशानिर्देशों के मूल के बारे में शिक्षित करने के लिए स्कूलों में संविधान पढ़ाने के महत्व पर बल दिया।
चौधरी ने उधमपुर में पत्रकारों से कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर सरकार इस केंद्र शासित प्रदेश में पंचायती राज लागू करना चाहती है। मतदाता सूचियां तैयार की जा रही हैं। आरक्षण का मुद्दा भी है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा पंचायतों के परिसीमन से जुड़े मुद्दे भी हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।’’
उपमुख्यमंत्री ने संविधान दिवस पर आयोजित एक समारोह में कहा, ‘‘अगर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान नहीं होता, तो मैं आज आपके सामने उपमुख्यमंत्री के तौर पर खड़ा नहीं होता। यह संविधान की ही बदौलत है कि मैं बेहद साधारण पृष्ठभूमि से आता हूं और उसके बाद भी इस पद तक पहुंचा हूं।’’
उन्होंने कहा कि संविधान देश के लोगों के लिए एक दिशानिर्देश के रूप में कार्य करता है।
उन्होंने कहा, ‘‘हमें इसके मूल को सुरक्षित रखने और बढ़ावा देने पर विचार करना चाहिए। हमें लोगों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी, को संविधान के बारे में शिक्षित करने की आवश्यकता है।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)