देश की खबरें | पलानीस्वामी ने अन्नाद्रमुक के मदुरै सम्मेलन का उद्घाटन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) का महासचिव चुने जाने के बाद पहली बार अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए के. पलानीस्वामी ने रविवार को पार्टी के बहुप्रतिक्षित राज्य सम्मेलन का यहां उद्घाटन किया जिसमें हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए।
मदुरै (तमिलनाडु), 20 अगस्त ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) का महासचिव चुने जाने के बाद पहली बार अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए के. पलानीस्वामी ने रविवार को पार्टी के बहुप्रतिक्षित राज्य सम्मेलन का यहां उद्घाटन किया जिसमें हजारों की संख्या में समर्थक शामिल हुए।
पार्टी की स्वर्ण जयंती के मौके पर यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। चूंकि 2024 के लोकसभा चुनाव भी नजदीक है, ऐसे में इस सम्मेलन के जरिए अन्नाद्रमुक अपनी चुनावी संभावना को मजबूत करने की कोशिश कर रही है।
अन्नाद्रमुक को 2019 के संसदीय चुनाव में महज एक सीट पर जीत मिली थी।
सम्मेलन स्थल पर अन्नाद्रमुक प्रमुख का भव्य स्वागत किया गया। तमिलनाडु विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
पूर्व मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने 51 फुट ऊंचा पार्टी का झंडा फहराकर सम्मेलन की शुरुआत की। उन्हें राजदंड भी सौंपा गया।
पलानीस्वामी द्वारा दिन में सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है। उन्हें इस साल मार्च में पार्टी महासचिव के पद के लिए चुना गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)