विदेश की खबरें | पाकिस्तान : इमरान खान के तीन सीट से चुनाव लड़ने की संभावना

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आगामी आम चुनाव कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ेंगे। उनकी पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस्लामाबाद, 20 दिसंबर जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान आगामी आम चुनाव कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों से लड़ेंगे। उनकी पार्टी ने बुधवार को यह घोषणा की।

पांच अगस्त को खान को पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा दायर तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद की एक निचली अदालत ने दोषी ठहराया था।

फैसले का मतलब था कि उन्हें पांच साल के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित कर दिया गया। कुछ दिन बाद इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने खान की तीन साल की सजा को निलंबित कर दिया, लेकिन वह अन्य मामलों में अभी भी जेल में हैं।

वकील अली जफर ने अडियाला जेल के बाहर मीडिया से कहा, ‘‘इमरान खान बताना चाहते हैं कि वह पाकिस्तान के कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगे।’’

‘डॉन’ अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, जफर ने कहा कि इस्लामाबाद उच्च न्यायालय तोशाखाना मामले में दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली खान की याचिका पर अपना फैसला जल्द सुना सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि फैसला जल्द ही सुनाया जाएगा क्योंकि (चुनाव) कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\