Pakistan: इमरान खान की पार्टी के 82 कार्यकर्ताओं को चार महीने की जेल की सजा

पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 82 कार्यकर्ताओं को पिछले साल हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में शुक्रवार को चार महीने की जेल की सजा सुनाई।

Photo- X/@ImranKhanPTI

इस्लामाबाद, 3 मई : पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के 82 कार्यकर्ताओं को पिछले साल हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन के सिलसिले में शुक्रवार को चार महीने की जेल की सजा सुनाई. यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में आम चुनाव के लिए मतदान आरंभ, महंगाई एवं आवास की कमी मुख्य मुद्दे

इस्लामाबाद और रावलपिंडी में 26 नवंबर 2024 को हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद 1,500 से अधिक पीटीआई समर्थकों को गिरफ्तार किया गया था. इन लोगों ने सरकार पर पार्टी संस्थापक इमरान खान को रिहा करने का दबाव बनाने के लिए प्रदर्शन किया था. इमरान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं.

Share Now

\