देश की खबरें | पहलगाम हमला: तेलंगाना के मुख्यमंत्री, मंत्रियों ने पीड़ितों के लिए दो मिनट का मौन रखा

हैदराबाद, 24 अप्रैल तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी और उप मुख्यमंत्री मल्लू भट्टी विक्रमार सहित कई अन्य लोगों ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के लिए बृहस्पतिवार को प्रार्थना करते हुए दो मिनट का मौन रखा।

एक अधिकारिक विज्ञाप्ति में कहा गया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) बी महेश गौड़, मंत्री और सांसदों ने भी मौन रखा।

विज्ञाप्ति में कहा गया है कि हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बृहस्पतिवार शाम को यहां कैंडल मार्च निकाला जाएगा।

कश्मीर के पहलगाम शहर के पास एक पर्यटक स्थल पर मंगलवार दोपहर आतंकवादियों की गोलीबारी में 26 लोग मारे गए जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला है।

रेवंत रेड्डी बुधवार को जापान से एक सप्ताह के निवेश प्रोत्साहन दौरे के बाद हैदराबाद लौटे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)