चेन्नई, आठ जुलाई जाने माने उद्यमी और टायर निर्माता टीवीएस श्रीचक्र लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक पी विजयराघवन का बुधवार को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। कंपनी के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि वह 72 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और पुत्र हैं।
यह भी पढ़े | Sarkari Naukri: महाराष्ट्र पुलिस में निकलेगी बंपर भर्ती, गृह मंत्री अनिल देशमुख ने किया ऐलान.
तमिलनाडु स्थित कंपनी ने एक बयान में कहा, "यह गहरा दुख है। हम पी विजयराघवन के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।’’
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनका जन्म तीन जनवरी 1948 को हुआ था। वह पांच दशक से अधिक समय से टीवीएस समूह से जुड़े हुए थे और कंपनी के निदेशक मंडल में भी शामिल थे।
यह भी पढ़े | जानिए क्या है IPPB मोबाइल बैंकिंग ऐप और कैसे कर सकते हैं प्रयोग?.
कंपनी ने कहा, "उन्होंने स्थापना से ही टीवीएस श्रीचक्र की वृद्धि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और अपने निधन तक निदेशक के रूप में सक्रिय रूप से शामिल रहे।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY