देश की खबरें | मंगलुरु में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की हत्या में इस्तेमाल कार का मालिक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में मंगलुरु के उपनगरीय इलाके सूरथकल में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

मंगलुरु, 31 जुलाई कर्नाटक में मंगलुरु के उपनगरीय इलाके सूरथकल में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति उस कार का मालिक है, जिसे अपराधियों ने अपराध को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया था।

मंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन. शशि कुमार ने कहा, ''हत्या के संबंध में 51 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है। हमें सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय एक कार के निशान मिले थे। फुटेज और पंजीकरण संख्या के आधार पर हमने आठ कार जब्त करने के बाद इसके मालिक से पूछताछ की।''

उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया कि उपलब्ध सूचना और पूछताछ के आधार पर शनिवार शाम को एक कार के मालिक को सूरथकल के बाहरी इलाके में हिरासत में ले लिया गया था।

उन्होंने कहा, ''जांच के दौरान उसने कुछ जानकारी का खुलासा किया है कि उससे कार किसने ली... अब उसे अदालत के सामने पेश किया जाएगा और (पुलिस) हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी, जिससे हमें इसमें शामिल लोगों के बारे में और जानकारी मिल सके।''

उन्होंने कहा कि अब तक मिली जानकारी के आधार पर पुलिस की कई टीम दोषियों की धरपकड़ में जुटी हैं।

गौरतलब है कि मोहम्मद फाजिल (23) की 28 जुलाई को सुरथकल में तीन से चार बदमाशों ने हत्या कर दी थी।

फाजिल की हत्या मंगलवार की रात जिले के सुलिया तालुक के बेल्लारे में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों द्वारा भारतीय युवा मोर्चा के सदस्य प्रवीण नेत्तार की हत्या के बाद हुई थी, जिसके बाद दक्षिण कन्नड़ के कई हिस्सों में तनाव फैल गया था।

कुमार ने कहा, ''एक आरोपी का कार मालिक से अच्छा मेलजोल था और वह उससे पहले भी कार ले चुका है। हम उससे (मालिक) आगे पूछताछ करेंगे। हमें अभी तक कार नहीं मिली है, लेकिन इसके बारे में (हमें) जानकारी है, हम इसे ट्रैक कर रहे हैं।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\