देश की खबरें | अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 90 प्रतिशत से अधिक भूमि का अधिग्रहण: एनएचएसआरसीएल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली में फैली महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए आवश्यक कुल भूमि का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अधिग्रहण कर लिया गया है। परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद, छह जून गुजरात, महाराष्ट्र और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नागर हवेली में फैली महत्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए आवश्यक कुल भूमि का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा अधिग्रहण कर लिया गया है। परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को गुजरात के सूरत और नवसारी जिलों में परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है 2026 तक सूरत और बिलिमोरा के बीच पहली बुलेट ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी।

उच्च गति वाली बुलेट ट्रेन के अहमदाबाद से मुंबई तक की 508 किलोमीटर की यात्रा को दो घंटे 58 मिनट में पूरा करने की उम्मीद है, जबकि वर्तमान में यात्रा में छह घंटे से अधिक का समय लगता है।

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने बताया कि परियोजना के लिए आवश्यक 1,396 हेक्टेयर भूमि में से, 1,260.76 हेक्टेयर यानी 90.31 प्रतिशत का पांच जून तक अधिग्रहण कर लिया गया है।

एनएचएसआरसीएल द्वारा एक बयान के मुताबिक, गुजरात में परियोजना के लिए आवश्यक 98.79 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जबकि पड़ोसी महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 71.49 प्रतिशत है। इसके अलावा, दादरा और नागर हवेली के लिए आवश्यक सभी भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है।

एनएचएसआरसीएल के अनुसार, गुजरात में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सभी आठ स्टेशन पर निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में हैं।

बुलेट ट्रेन के मार्ग पर 12 स्टेशन होंगे, जिनमें आठ गुजरात में और चार महाराष्ट्र में होंगे।

इसका संचालन नियंत्रण केंद्र अहमदाबाद के साबरमती में स्थित होगा। गुजरात के सूरत और साबरमती में और महाराष्ट्र के ठाणे में तीन डिपो होंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\