नयी दिल्ली, 18 मार्च राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को 40 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया।
आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 45 से 59 साल की उम्र वाले 2,892 लाभार्थियों को टीका लगाया गया और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 18,976 लोगों को भी टीके की पहली खुराक दी गई।
उन्होंने कहा कि कुल 40,564 लोगों को टीका लगाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि टीके के बाद होने वाले मामूली दुष्प्रभाव का एक मामला सामने आया।
उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को 14,010 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।
अधिकारियों ने कहा कि अग्रिम पंक्ति के 2,842 कर्मियों और 1,844 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)