'Child Helpline': केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का दावा, कहा- पिछले पांच साल में चाइल्ड हेल्पलाइन पर 31 करोड़ से अधिक कॉल प्राप्त हुईं

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. सरकार ने बुधवार को कहा कि पिछले पांच साल में ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ पर 31 करोड़ से अधिक कॉल प्राप्त हुईं।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली: सरकार ने बुधवार को कहा कि पिछले पांच साल में ‘चाइल्ड हेल्पलाइन’ पर 31 करोड़ से अधिक कॉल प्राप्त हुईं. केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि बाल हेल्पलाइन को केंद्रीय गृह मंत्रालय की आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली-112 (ईआरएसएस-112) के साथ एकीकृत करने का प्रावधान है और यह परिवर्तन चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है.

राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में, ईरानी ने कहा, ‘‘पहले चरण में नौ राज्यों - आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन दीव, गोवा, गुजरात, लद्दाख, पुडुचेरी और मिजोरम में ईआरएसएस-112 के साथ चाइल्ड हेल्पलाइन का एकीकरण पूरा हो गया है.” Students Suicide: पिछले 5 साल में 98 छात्रों ने की आत्महत्या, इनमें केंद्रीय विश्वविद्यालयों, IITs, IIMs, NITs और IISERs के स्टूडेंड शामिल

मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय से प्राप्त एक रिपोर्ट के अनुसार, ईआरएसएस-112 के चालू होने के बाद से 26.05 करोड़ से अधिक कॉल प्राप्त हुईं. उन्होंने कहा कि राज्य-वार कॉल विवरण केंद्रीय रूप से नहीं रखा जाता है. ईरानी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, ‘1098 चाइल्ड हेल्पलाइन’ पर कुल 31 करोड़ कॉल प्राप्त हुए.

संख्याओं का वर्षवार विवरण प्रदान करते हुए ईरानी ने कहा कि वर्ष 2022-23 में 50,69,126 (50.69 लाख), वर्ष 2021-22 में 54,84,203 (54.84 लाख), वर्ष 2020-21 में 50,08,300 (50.08 लाख), वर्ष 2019-20 में 72,94,688 (72.94 लाख) और वर्ष 2018-19 में 90,12,362 (90.12 लाख) कॉल प्राप्त हुईं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\