देश की खबरें | हरियाणा में 11 हजार से अधिक भगोड़ों को 2022 में गिरफ्तार किया गया : पुलिस

चंडीगढ़, पांच जनवरी हरियाणा पुलिस ने 2022 में 334 वांछित अपराधियों के साथ-साथ 11,000 से अधिक घोषित भगोड़ों और जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक पी. के. अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से कुछ पर हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, अपहरण और चोरी जैसे जघन्य अपराधों का आरोप है और उनके सिर पर 5,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये से अधिक का इनाम है।

प्रदेश पुलिस प्रमुख ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इन गिरफ्तारियों के बाद सैकड़ों मामलों को सुलझाया गया है।

पिछले साल कानून तोड़ने वालों और आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान में 6,552 घोषित भगोड़ों और जमानत शर्तों का उल्लंघन करने वाले 4,911 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीमों ने इन अपराधियों की पहचान अदालतों और अन्य स्रोतों से डाटा एकत्र करके उनकी गतिविधियों पर प्रभावी नजर रख कर की।

अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से कई लंबे समय से गिरफ्तारी से बच रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीमों ने कई वांछित अपराधियों की भी पहचान की है जो हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। हम इस साल उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक बड़ी कार्रवाई शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)