हमारी लड़ाई मादक पदार्थों के खिलाफ है, किसी पार्टी या नेता से नहीं: केजरीवाल

कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को 2015 के मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए जाने के बीच कांग्रेस के निशाने पर आए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वे किसी दल या नेता के खिलाफ नहीं, बल्कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

(Photo Credits ANI)

पटियाला, 02 अक्टूबर: कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा को 2015 के मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किए जाने के बीच कांग्रेस के निशाने पर आए आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि वे किसी दल या नेता के खिलाफ नहीं, बल्कि मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. केजरीवाल एक दिन के पटियाला दौरे पर थे. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से मादक पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में आप का सहयोग करने को कहा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘तीन-चार दिन पहले मादक पदार्थों की तस्करी के आरोपों का सामना करने वाले एक प्रमुख व्यक्ति को पकड़ा गया. सभी दल भगवंत मान को निशाना बना रहे हैं और प्रश्न कर रहे हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मादक पदार्थों के तस्करों को पकड़ा जाना चाहिए अथवा नहीं. मादक पदार्थों के तस्करों को सलाखों के पीछे डाला जाना चाहिए अथवा नहीं?’’

उन्होंने सरकारी अस्पतालों के जीर्णोद्धार के लिए अभियान शुरू करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं इन सभी दलों को बताना चाहता हूं कि हमारी किसी पार्टी से कोई लड़ाई नहीं है। हमारी लड़ाई किसी नेता से नहीं है. हम किसी के खिलाफ नहीं हैं. हम मादक पदार्थों के खिलाफ हैं.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘मादक पदार्थों ने हमारे युवाओं और पूरी पीढ़ी को बर्बाद कर दिया है....हम किसी भी कीमत पर मादक पदार्थों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.’’

उन्होंने सभी दलों से अपील की कि अगर उनका कोई भी नेता मादक पदार्थों के मामले में शामिल हो तो उसे पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए और पुलिस के हवाले किए जाना चाहिए. राज्य में मादक पदार्थों के खतरे को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर भगवंत मान सरकार की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब पुलिस ने पिछले तीन-चार महीनों में मादक पदार्थों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. खैरा को मादक पदार्थ संबंधी पुराने मामले में बृहस्पतिवार को उनके चंड़ीगढ़ आवास से गिरफ्तार किया गया था. कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\