विदेश की खबरें | अमेरिका में जंगल में आग लगने के बाद हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. कैलिफोर्निया के अग्निशमन विभाग के अनुसार रिवरसाइड काउंटी में लगी आग से लगभग 80 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जंगल को नुकसान पहुंचा है।
कैलिफोर्निया के अग्निशमन विभाग के अनुसार रिवरसाइड काउंटी में लगी आग से लगभग 80 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में जंगल को नुकसान पहुंचा है।
सोमवार सुबह तक आग पर पांच प्रतिशत काबू पा लिया गया।
अमेरिकी वन सेवा की प्रवक्ता लिसा कॉक्स ने रिवरसाइड प्रेस एंटरप्राइज से कहा, ‘‘हम दमकलकर्मिययों को खतरनाक स्थिति में नहीं उतारना चाहते।’’
हालांकि, दमकलकर्मी सावधानी बरतते हुए आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस काम में हेलीकॉप्टरों की मदद भी ली जा रही है।
यह भी पढ़े | पाकिस्तान में COVID-19 के 330 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 2,80,027.
शुक्रवार की शाम चेरी वैली में दो जगह लगी आग की वजह से जंगल आग की चपेट में आ गया।
पर्वतीय क्षेत्र और आसपास रहने वाले लगभग आठ हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का आदेश दिया गया ।
संबंधित क्षेत्र में कई किलोमीटर दूर से ही धुएं का गुबार उठता दिखाई दे रहा है जिससे हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)