देश की खबरें | झारखंड के पलामू में ऑर्केस्ट्रा नर्तकी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. झारखंड के पलामू जिले में रविवार दोपहर एक अज्ञात हमलावर ने 30 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा नर्तकी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
मेदिनीनगर (झारखंड), 22 दिसंबर झारखंड के पलामू जिले में रविवार दोपहर एक अज्ञात हमलावर ने 30 वर्षीय ऑर्केस्ट्रा नर्तकी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पूजा कुमारी नामक नर्तकी को हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के हरिहर चौक के निकट नर्तकी मोहल्ला स्थित उसके घर में सिर में गोली मार दी गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हुसैनाबाद थाने के प्रभारी संजय कुमार यादव ने बताया कि घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि हिरासत में लिए गए लोगों में अपराधी भी शामिल है।
हुसैनाबाद उप-संभागीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद याकूब ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
मृत नर्तकी के परिवार का बयान दर्ज किया जा रहा है।
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जपला-दंगवार सड़क को जाम कर दिया और अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान हुए प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित रहा।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)