देश की खबरें | विपक्ष ने संसद में संविधान पर चर्चा का आग्रह किया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विपक्ष ने मंगलवार को कहा कि देश के कुछ हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए संसद के दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा कराई जानी चाहिए।

नयी दिल्ली, 26 नवंबर विपक्ष ने मंगलवार को कहा कि देश के कुछ हालिया घटनाक्रमों को देखते हुए संसद के दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा कराई जानी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संसद परिसर में ‘पीटीआई-वीडियो’ को बताया कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर संविधान को अंगीकार किए जाने के 75वीं वर्षगांठ के मौके पर दो दिनों की चर्चा की मांग की है।

उनका कहना था, ‘‘हमने आग्रह किया है कि दोनों सदनों में संविधान पर दो दिनों पर चर्चा की जाए ताकि संविधान की अच्छी चीजें बताई जा सकें और आज जो गलत हो हो रहा है, उसके बारे में भी लोगों को समझाया जा सके।’’

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘उनकी (सरकार) क्या राय है, वो हम देखेंगे।’’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के नारे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यह तब होगा जब हर समुदाय के प्रत्येक नागरिक में आत्मविश्वास पैदा हो। प्रधानमंत्री जी, आप जो कह रहे हैं उसका पालन करें।’’

उनका कहना था, ‘‘संभल जैसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं। मुझे आश्चर्य है कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश और हमारे सेवानिवृत्त न्यायाधीश चंद्रचूड़ भी इस देश के कानूनों की अनदेखी करते हैं और कहते हैं कि सर्वेक्षण की अनुमति है क्योंकि यह आस्था का मामला है... इस देश में हर व्यक्ति समान है अपने धर्म और आस्था का पालन करने का अधिकार है। बढ़ती वैमनस्यता देश के लिए खतरा है।’’

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को अदालत के आदेश पर मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी।

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि बीआर अंबेडकर की 125वीं जयंती और भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ जैसे अवसरों पर संसद में बहस होने की मिसाल है।

गोगोई ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ''हम चाहते हैं कि दोनों सदनों में संविधान पर दो दिनों तक चर्चा हो ताकि सभी सांसदों को संविधान के प्रति अपना समर्पण दिखाने का मौका मिले और देश इसे देख सके।''

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\