देश की खबरें | विपक्षी नेता ‘पुराने झूठे’ हैं : मान
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को प्रतिद्वंद्वी नेताओं की आलोचना करते हुए उन्हें ‘पुराना झूठा’ करार दिया और उनपर उनकी सरकार की हर जनोन्मुखी पहल में आदतन त्रुटि ढूंढने का आरोप भी लगाया।
फरीदकोट, 24 सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को प्रतिद्वंद्वी नेताओं की आलोचना करते हुए उन्हें ‘पुराना झूठा’ करार दिया और उनपर उनकी सरकार की हर जनोन्मुखी पहल में आदतन त्रुटि ढूंढने का आरोप भी लगाया।
एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने यहां टिल्ला बाबा शेख फरीद में शीश नवाने के बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन नेताओं के पास राज्य सरकार द्वारा लिये गये जन केंद्रित निर्णयों की आलोचना करने के सिवा कोई और काम नहीं है।
उन्होंने कहा कि किसी ठोस मुद्दे के अभाव में ये नेता बस आलोचना के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं।
विज्ञप्ति के अनुसार मान ने कहा कि इससे बेपरवाह राज्य सरकार जनकल्याण और राज्य के विकास के लिए काम करती रहेगी। उन्होंने घोषणा की कि राज्य सरकार पंजाब को भ्रष्टाचार, मादक पदार्थों एवं बेरोजगारी से मुक्त करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्ट नेताओं से एक-एक पैसा वसूलेगी और जनकल्याण के लिए उसका इष्टतम उपयोग करेगी।
अपनी सरकार की कई पहलों का जिक्र करते हुए मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रदान कर रही है तथा सरकारी पैसे की हेराफेरी के सारे रास्ते बंद कर दिये गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)