देश की खबरें | विपक्ष ने राज्यसभा की गरिमा 'तार तार' की: मदन राठौड़
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्यसभा में विपक्ष द्वारा बिना वजह हंगामा करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि उसने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
जयपुर, 10 अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्यसभा में विपक्ष द्वारा बिना वजह हंगामा करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि उसने सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई है।
राठौड़ ने यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ''राज्यसभा में विपक्ष ने बिना वजह हंगामा किया और सदन की गरिमा को तार तार करते हुए अमर्यादित कार्य किया। विपक्ष के हंगामे के चलते प्रश्नकाल जैसा महत्वपूर्ण समय बर्बाद हो गया।''
उन्होंने आरोप लगाया,''यह सब कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के इशारों पर किया गया।''
उन्होंने कहा, ''जया बच्चन द्वारा उपराष्ट्रपति जैसे गरिमापूर्ण पद पर अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करना गलत है और विपक्ष द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने से कुछ नहीं होगा, बहुमत हमारे साथ है।''
राठौड़ ने राजस्थान में छह सीटों के लिए होने वाले उपचुनावों को लेकर जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर लेकर जाएंगे।
उन्होंने कहा,'' भाजपा आने वाले उपचुनावों में एकजुट होकर विजयश्री प्राप्त करेगी। राजस्थान में अब कांग्रेसी नेताओं का भ्रम नहीं चलेगा।''
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने संविधान और आरक्षण को लेकर देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया था, लेकिन अब जनता विपक्ष के एजेंडे को समझ चुकी है और समाज को तोड़ने का षड़यंत्र नहीं चलेगा।
राठौड़ ने कहा कि भाजपा ने संविधान की शपथ ली है और उसकी रक्षा करेगी।
वहीं बांग्लादेश में मौजूदा हालात को लेकर भाजपा नेता ने कहा कि हिंदूस्तान में बांग्लादेश जैसा संकट कभी संभव नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से सीमा पर सावधानी बरती जा रही है और सीमा पर पीड़ित हिंदुओं को भारत सरकार शरण देगी और दस्तावेजों के आधार पर उनकी रक्षा की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)