देश की खबरें | गोंडा में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत

गोंडा, 15 जून उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के छपिया थाना इलाके में शनिवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी। हादसे के बाद मृतक युवक के परिजनों ने गौरा चौकी-मसकनवा मार्ग जाम कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना के सिलसिले में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

छपिया थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कृष्ण गोपाल राय ने बताया कि प्रदीप वर्मा (19) शनिवार को मोटरसाइकिल से भोपतपुर बाजार जा रहा था। कस्बे में पहुंचने पर गौरा चौकी मार्ग की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल ने उसे टक्कर मार दी। परिणाम स्वरूप प्रदीप गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस बीच मोटर साइकिल पर सवार तीनों युवक भाग निकले।

स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे परिजन उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

एसएचओ ने बताया कि युवक की मौत के बाद परिजन शव लेकर कस्बे में आ गए और युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गौरा चौकी-मसकनवा मार्ग जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही छपिया व खोड़ारे थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच क्षेत्रीय विधायक प्रभात वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर तथा कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के पिता शिव प्रसाद की तहरीर पर मोटरसाइकिल सवार सूरज, बालाजी व शिव गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवक के शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)