जरुरी जानकारी | गोवा के टैक्सी बेड़े में एक-तिहाई ऐप आधारित मंच पर पंजीकृत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. गोवा में चलने वाली तीन में से एक टैक्सी स्थानीय ऐप-आधारित मंच पर पंजीकृत है। इनमें से ज्यादातर गाड़ियों का इस्तेमाल पर्यटकों के लिए होता है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
पणजी, 15 जून गोवा में चलने वाली तीन में से एक टैक्सी स्थानीय ऐप-आधारित मंच पर पंजीकृत है। इनमें से ज्यादातर गाड़ियों का इस्तेमाल पर्यटकों के लिए होता है। आधिकारिक आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने हाल में घोषणा की है कि उनकी सरकार गोवा के बाहर से कैब परिचालकों को अनुमति नहीं देगी। इससे स्थानीय ऐप-आधारित परिवहन मंच की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में चलने वाली कुल 12,000 पर्यटक टैक्सी में से 5,000 ऐप-आधारित मंच पर हैं। इनमें से ज्यादातर दो कंपनियों-गोवा माइल्स और गोवा टैक्सी ऐप के तहत दौड़ रही हैं।
गोवा माइल्स के मंच पर अकेले 4,000 से अधिक टैक्सी का बेड़ा है।
गोवा परिवहन परिचालक दिशानिर्देश- 2025 को लेकर स्थानीय पर्यटक टैक्सी चालकों की आशंकाओं को दूर करते हुए मुख्यमंत्री सावंत ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में बाहर के टैक्सी एग्रीगेटर्स को अनुमति नहीं दी जाएगी।
इस बारे में दिशानिर्देश का मसौदा 20 मई को जारी किया गया था। सुझाव देने और आपत्तियां दर्ज करने की अंतिम तिथि 30 जून है।
गोवा माइल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) उत्कर्ष दभाड़े ने पीटीआई- को बताया कि उनकी सेवा, जो गोवा पर्यटन विकास निगम से संबद्ध है, सात साल पहले शुरू की गई थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)