देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, मरने वालों की संख्या 17 हुई

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 78 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 17 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, 11 अगस्त हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से मंगलवार को 78 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में अभी तक 17 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है।

वरिष्ठ मेडिकल अधीक्षक जीवानंद चौहान ने बताया कि मंडी के नेरचौक स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक महिला की मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Ashok Gehlot on Rebel Congress MLA: बागी विधायकों का दिल जीतने की कोशिश करूंगा : अशोक गहलोत.

वह मंडी के सरखाघाट की रहने वाली थीं, और हाल ही में उन्होंने पंचकुला की यात्रा की थी।

हिमाचल प्रदेश में अभी तक 3,464 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

यह भी पढ़े | Pranab Mukherjee Health Update: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ब्रेन सर्जरी के बाद हालत गंभीर, वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया.

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक 2,205 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में फिलहाल 1,214 लोगों का इलाज चल रहा है।

राज्य से 26 मरीज बाहर चले गए हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा 362 लोगों का सोलन जिले में उपचार चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\