देश की खबरें | ठाणे में इमारत में आग लगने के बाद दम घुटने से एक व्यक्ति की मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक आवासीय इमारत में आग लगने के बाद धुआं फैलने के कारण दम घुटने से 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

ठाणे, छह दिसंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक आवासीय इमारत में आग लगने के बाद धुआं फैलने के कारण दम घुटने से 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर में मध्यवर्ती थाने के सामने स्थित इमारत के बिजली मीटर कक्ष में शनिवार देर रात करीब ढाई बजे शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इसके निकट खड़ी दो मोटरसाइकिलों में भी आग लग गई।

यह भी पढ़े | Mahaparinirvan Diwas 2020: स्टालिन ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.

उन्होंने बताया कि इमारत में धुआं भर गया और इसमें रहने वाले कुछ लोग छत की ओर भागे, लेकिन छत का दरवाजा बंद था।

अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति सुरक्षा कर्मी से चाबी लेने के लिए नीचे की और दौड़े, लेकिन अत्यधिक धुआं होने के कारण वह बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े | UP MLC Election 2020 Results: प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा की हार, समाजवादी पार्टी ने लहराया जीत का परचम.

उन्होंने बताया कि दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।

अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान गोपालकृष्णन नायर के रूप में की गई है, जो इमारत की तीसरी मंजिल पर रहते थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\