देश की खबरें | मप्र के बड़वानी में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत और 39 लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
बड़वानी (मप्र), 20 मार्च मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 39 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थाना क्षेत्र में नाल्टी गांव के पास हुई।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) दिनेश चौहान ने बताया कि ट्रैक्टर बिजासन में आदिवासियों के पारंपरिक वार्षिक उत्सव भगोरिया भाग लेने के बाद बोरखेड़ी गांव लौट रहे 40 लोगों को लेकर जा रहा था।
उन्होंने बताया कि चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 39 लोग घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)