देश की खबरें | दिल्ली के लोधी स्टेट इलाके में गटर से शव मिलने के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सामने एक गटर से सड़ी-गली हालत में दो लोगों के शव बरामद किये जाने के बाद 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 23 मार्च दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सामने एक गटर से सड़ी-गली हालत में दो लोगों के शव बरामद किये जाने के बाद 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद अतीक के तौर पर हुई है, जो बिहार के अररिया का रहने वाला है और दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करता है।
नयी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमृत गुगुलोथ ने बताया कि मंगलवार को लोधी स्टेट इलाके में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सामने स्थित गटर में दो शव पड़े होने के बारे में शाम छह बजकर करीब 17 मिनट पर सूचना मिली थी और पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर शवों को बरामद कर लिया।
मृतकों के रिश्तेदारों ने उनकी पहचान खुर्शीद (31) और सज्जाद (34) के तौर पर की है, जो बिहार के अररिया के रहने वाले हैं।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत मिटाने या गलत जानकारी) देने के आरोप में तुगलक रोड थाने में मामला दर्ज किया है।
अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिससे यह सप्ष्ट होगा कि उन दोनों की हत्या हुई थी, या नहीं।
इस बीच, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने एक बयान जारी कर कर कहा कि मैक्समूलर मार्ग पर पुलिस ने एमटीएनएल के गटर से शवों को बरामद किया था और उसका गटर वहां से आठ मीटर दूर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)