देश की खबरें | पीलीभीत में दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पीलीभीत (उप्र), 18 अक्टूबर पीलीभीत जिले की सुनगढ़ी कोतवाली पुलिस ने पहचान छिपाकर एक महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के आरोप में शुक्रवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सुनगढ़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पवन कुमार पांडेय ने बताया कि पीड़िता ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि आरोपी जावेद ने खुद को 'राहुल' बताया और उसे बहला-फुसलाकर पीलीभीत ले गया, जहां उससे बलात्कार किया और वीडियो बना ली।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने पीड़िता से मारपीट की और वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी भी दी।

एसएचओ ने कहा कि आरोपी जावेद के खिलाफ दुष्कर्म समेत भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।

सं आनन्द

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)