इन्दौर से जबलपुर भेजे गए रासुका के चार बंदियों में से एक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया
पुलिस उप महानिरीक्षक (जेल, जबलपुर जोन) गोपाल तामक्रर ने शनिवार को कहा, ‘‘इन्दौर से स्थानांतरित किए गए और रासुका कानून के तहत गिरफ्तार किए गए चार बंदियों में एक बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।’’
जबलपुर, 11 अप्रैल राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत इन्दौर से गिरफ्तार करके यहां की जेल में स्थानांतरित किया गया एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।
पुलिस उप महानिरीक्षक (जेल, जबलपुर जोन) गोपाल तामक्रर ने शनिवार को कहा, ‘‘इन्दौर से स्थानांतरित किए गए और रासुका कानून के तहत गिरफ्तार किए गए चार बंदियों में एक बंदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।’’
इस खुलासे के बाद स्थानीय अधिकारियों ने प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इन्दौर और भोपाल से कैदियों के और जबलपुर स्थानांतरण को फिलहाल स्थगित करने का अनुरोध किया है।
जिला कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि चार बंदियों में से एक कोरोना वायरस से संक्रमित है जबकि तीन बंदियों में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं है।
यादव ने कहा, ‘‘हमने प्रदेश के उच्च अधिकारियों से अनुरोध किया है कि इन्दौर और भोपाल की जेलों में बंद कैदियों को फिलहाल जबलपुर केन्द्रीय जेल में स्थानांतरित नहीं किया जाए।’’
उन्होंने कहा कि यह अनुरोध इसलिए किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमित कैदियों के कारण पुलिसकर्मियों में भी संक्रमण फैल सकता है और इससे जबलपुर में स्थिति बिगड़ सकती है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमित बंदी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं तीन अन्य बंदियों को जेल परिसर में ही पृथक रखा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)