आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत, 67 नए मामले
जमात

अमरावती (आंध्र प्रदेश), पांच मई आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,717 तक पहुंच गई है।

वहीं कृष्णा जिले में एक मरीज की मौत के बाद मृतकों की संख्या 34 हो गई। संक्रमण के नए मामलों में से 14 ऐसे लोग हैं जो गुजरात से राज्य में आए थे।

नियमित स्वास्थ्य बिलेटिन में बताया गया कि 14 मामले गुजरात से हैं। हालांकि इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि ये सभी गुजरात के धर्म उपदेशक हैं और इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिली है।

हालिया बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य के अस्पतालों से इलाज के बाद 65 मरीजों को छुट्टी मिली है। स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 589 तक पहुंच गई है। 67 नए मामलों में से 25 मामले संक्रमण की अधिकता वाले क्षेत्र कुरनूल और 13 गुंटूर से है।

पिछले 24 घंटे में मंगलवार सुबह नौ बजे तक कृष्णा जिले में संक्रमण के आठ मामले, विशाखापट्टनम, कडप्पा और अनंतपुरामू से दो-दो मामले तथा एसपीएस नेल्लोर में एक मामला सामने आया है।

बुलेटिन में बताया गया है कि कुरनूल के कोविड-19 अस्पताल से 28 मरीज, गुंटूर से 13, कृष्णा से 10 और एसपीएस नेल्लोर के अस्पताल से छह लोग स्वस्थ हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)