देश की खबरें | आईआईटीएफ 2024 से पांच करोड़ साल पुराना 'गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म' चुराने पर एक व्यक्ति नोएडा से गिरफ्तार
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के स्टॉल से पांच करोड़ साल पुराना 'गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म' चोरी करने के आरोप में नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 26 नवंबर भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के स्टॉल से पांच करोड़ साल पुराना 'गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म' चोरी करने के आरोप में नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल और आसपास के स्टॉल, मंडप और हॉल के 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
उन्होंने बताया कि चोरी 21 नवंबर को मंत्रालय के 'माइंस पैवेलियन' के हॉल नंबर चार में हुई।
‘गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म’ एक प्राचीन घोंघा का संरक्षित अवशेष है।
तकनीकी विश्लेषण का उपयोग करके आरोपी की पहचान की गई और सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नोएडा के सेक्टर 22 में छापा मारकर मनोज कुमार मिश्रा (49) को पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान मिश्रा ने चोरी की बात कबूल की और उसके कब्जे से गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म बरामद किया गया।
बयान में कहा गया है कि वह नोएडा के एक पांच सितारा होटल का कर्मचारी है और विभिन्न कला रूपों में गहरी रुचि रखने के कारण व्यापार मेले में नियमित रूप से आता रहता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)