देश की खबरें | ओखला में फोन छीनने, गोली चलाने के आरोप में एक गिरफ्तार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में 19-वर्षीय एक युवक से लूटपाट की कोशिश करने और गोलीबारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

नयी दिल्ली, 14 जून दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में 19-वर्षीय एक युवक से लूटपाट की कोशिश करने और गोलीबारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे गोलीबारी करने और एक शख्स का मोबाइल फोन लूटने की सूचना मिली।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने कहा कि अंकित तोमर ने मोनू गौतम का फोन छीनकर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि मोनू ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने तोमर को पकड़ लिया, लेकिन उसने गोलीबारी कर दी।

पुलिस के मुताबिक, मगर लोगों ने तोमर को काबू कर ही लिया और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने कहा कि गोलीबारी में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने फोन और पिस्तौल जब्त कर ली।

पुलिस ने कहा कि तोमर ने आकाश भडाना नामक शख्स के कहने पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है और आकाश को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\