देश की खबरें | उमर अब्दुल्ला ने देश की सुरक्षा में योगदान के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को देश की सुरक्षा में योगदान के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और उनकी समस्याओं को दूर करने में अपनी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
जम्मू, 14 जनवरी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को देश की सुरक्षा में योगदान के लिए सशस्त्र बलों की प्रशंसा की और उनकी समस्याओं को दूर करने में अपनी सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
अब्दुल्ला ने कहा कि सरकार और सुरक्षा बलों के बीच संबंधों को बेहतर और मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं।
वह जम्मू के पास अखनूर सेक्टर स्थित टांडा आर्टिलरी ब्रिगेड में सेना द्वारा आयोजित ‘‘नौवें सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस’’ समारोह को संबोधित कर रहे थे।
समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने भी भाग लिया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर सैनिकों और पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘आज इस मौके पर आप लोगों के बीच आकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं... आप वे लोग हैं, जिन्होंने इस देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। आप वे लोग हैं जिन्होंने अपने कल की चिंता नहीं की, अपनी जान की परवाह नहीं की।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आप वे लोग हैं जो देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तैयार हैं और अपने कर्तव्यों का पूरी लगन से पालन कर रहे हैं। अब आपका ख्याल रखना हमारा फर्ज है। देश का ख्याल रखते हुए आपने सभी का ख्याल रखा।’’
उन्होंने कहा कि अब सरकार का यह दायित्व है कि उन्हें किसी कठिनाई या परेशानी का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘जब हम ऐसा करते हैं तो हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि हम आप पर कोई उपकार कर रहे हैं, क्योंकि यह हमारा कर्तव्य है। आपने देश के लिए जो किया उसके लिए हम आपके आभारी हैं और वास्तव में आपने हम पर बहुत बड़ा उपकार किया है। अब हमारा कर्तव्य है कि हम आपकी मदद करके, आपकी समस्याओं का समाधान करके, आपकी कठिनाइयों को दूर करके अपना कर्तव्य निभाएं।’’
पूर्व सैनिकों के समक्ष आने वाली किसी भी समस्या के समाधान के लिए अपनी सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आश्वासन देते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें किसी भी कमी या त्रुटि को उनके ध्यान में लाना चाहिए, ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूर्व सैनिकों के लिए भर्ती में आरक्षण लागू करने का प्रयास करेगी तथा सरकारी योजनाओं के अनुसार वित्तीय सहायता भी उपलब्ध कराएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)