विदेश की खबरें | ओली ने शासन करने का नैतिक और राजनीतिक आधार खो दिया है: नेपाली कांग्रेस

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. विपक्षी नेपाली कांग्रेस ने अयोध्या पर विवादित बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की तीखी निंदा की और कहा कि उन्होंने शासन करने का ‘‘नैतिक एवं राजनीतिक आधार’’ गंवा दिया है।

विदेश की खबरें | ओली ने शासन करने का नैतिक और राजनीतिक आधार खो दिया है: नेपाली कांग्रेस

काठमांडू, 15 जुलाई विपक्षी नेपाली कांग्रेस ने अयोध्या पर विवादित बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की तीखी निंदा की और कहा कि उन्होंने शासन करने का ‘‘नैतिक एवं राजनीतिक आधार’’ गंवा दिया है।

पार्टी ने अयोध्या के बीरगंज में स्थित होने और भगवान राम का जन्म नेपाल में होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एनसीपी) और सरकार से आधिकारिक रुख बताने की भी मांग की।

यह भी पढ़े | जब भारतीयों के साथ पाकिस्तानियों ने गाया 'जन गण मन' और 'वंदे मातरम'.

एक बयान में, नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता बिश्व प्रकाश शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के हालिया बयानों और व्यवहार से पूरी तरह से ‘‘असहमत’’ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने देश में शासन करने का ‘‘नैतिक एवं राजनीतिक आधार’’ खो दिया है।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट के बीच चीन का अमेरिका से वैश्विक आयात जून में 10.6 प्रतिशत बढ़ा.

उन्होंने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री का बयान सरकार का आधिकारिक विचार है या नहीं, इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए। ’’

नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की विकट स्थिति में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारियों और उनके कार्यों में कोई तालमेल नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सीपीएन पर निर्भर है कि वह इस बारे में निर्णय ले कि वह प्रधानमंत्री की सोच, कार्यशैली, अभिव्यक्ति और कामकाज पूरी तरह से बदले या प्रधानमंत्री को ही बदल दे। ’’

ओली हालिया भारत विरोधी टिप्पणी और निरंकुश कार्यशैली को लेकर अपनी ही पार्टी के अंदर सख्त विरोध का सामना कर रहे हैं तथा उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है।

नेपाली कांग्रेस के बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री ओली ने परंपरा, संविधान और संवेदनशीलता को भुला दिया है तथा अपनी सनक से सरकार चला रहे हैं। ’’

नेपाली कांग्रेस के युवा नेता एवं काठमांडू से सांसद गगन थापा ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने ऐसे समय में यह बयान अपनी कुर्सी बचाने के लिये जानबूझ कर दिया है, जब सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह जारी है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक तिकड़म के जरिये कुर्सी बचाने को लेकर जानबूझ कर की गई यह कोशिश है। ’’

इस बीच, हिंदू युवाओं और साधुओं के एक समूह ने जनकपुर में सरकार विरोधी रैली कर ओली की टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ओली के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से अपना बयान वापस लेने की मांग की।

हिंदू परिषद नेपाल के अध्यक्ष मिथिलेश झा ने कहा कि ओली के बयान ने दुनिया भर में करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।

इसी तरह, रामनंदीय वैष्णवी संघ ने भी ओली की टिप्पणियों का विरोध किया। संगठन ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान ने नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने संबंध को नुकसान पहुंचाया है।

विभिन्न दलों से नेपाल के कई शीर्ष नेताओं ने भी बेकार और अप्रासंगिक टिप्पणी करने को लेकर ओली की आलोचना की तथा उनसे अपना विवादित बयान वापस लेने की मांग की।

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ओली के बयान ने हदें पार कर दी। अतिवाद सिर्फ संकट पैदा करता है।’’

उन्होंने अपनी व्यंग्यात्मक टिप्पणी में कहा, ‘‘अब प्रधानमंत्री ओली से कलयुग का नया रामायण सुनिए।’’

एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाम देव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री को अयोध्या पर अपनी विवादित टिप्पणी वापस ले लेनी चाहिए।

सत्तारूढ़ दल की प्रचार समिति के उप प्रमुख विष्णु रिजाल ने कहा, ‘‘उच्च पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा इस तरह की अप्रासंगिक टिप्पणी देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगी।’’

गौरतलब है कि नेपाल सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के बयान के बचाव में सफाई पेश की और कहा कि प्रधानमंत्री ओली के बयान ''किसी भी राजनीतिक विषय से जुड़े नहीं थे'' और उनका इरादा किसी भी तरह से किसी की भावनाओं को ''आहत'' करने का नहीं था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड ने बनाए 2 रन, यहां देखें स्कोरकार्ड

VIDEO: कर्नाटक के गोकर्ण गुफा में मिली Russian महिला, दो नाबालिग बेटियां भी साथ; 8 साल पहले खत्म हुआ था वीजा

India Women vs England Women, 5th T20I Match 2025 Live Toss And Scorecard: इंग्लैंड की कप्तान टैमी ब्यूमोंट ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

India vs England, 3rd Test Match 2025 Day 3 2 Inning Scorecard: टीम इंडिया की पहली पारी 387 रनों पर सिमटी, केएल राहुल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें स्कोरकार्ड

\