देश की खबरें | क्षत्रिय करणी सेना प्रमुख का पुराना वीडियो लारेंस बिश्नोई से जोड़कर गलत दावे के साथ किया जा रहा साझा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (पीटीआई फैक्ट चेक) क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत का जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 'एनकाउंटर' करने वाले पुलिसकर्मी को ईनाम स्वरूप 1,11,11,111 रुपये देने की घोषणा वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (पीटीआई फैक्ट चेक) क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत का जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का 'एनकाउंटर' करने वाले पुलिसकर्मी को ईनाम स्वरूप 1,11,11,111 रुपये देने की घोषणा वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडिया में कुछ लोग उन्हें जबरन कार में बैठाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान उनकी पगड़ी भी गिर जाती है।

यूजर वीडियो को साझा करते हुए यह दावा भी कर रहे हैं कि यह हालिया घटना है जो शेखावत द्वारा घोषणा किए जाने के बाद घटित हुई।

पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो भ्रामक है और यह अप्रैल 2024 का है। इसका शेखावत के हालिया बयान से कोई संबंध नहीं है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “बिश्नोई एनकाउंटर पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये की घोषणा करने वाले राज शेखावत भाई जान को जनता ने पूर्ण राशि प्रदान की।” इस पोस्ट को अब दस हजार से अधिक बार देखा गया है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।

वायरल दावे की पुष्टि के लिए डेस्क ने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस के माध्यम से रिवर्स सर्च किया। हमें यह वीडियो 'बंसल न्यूज एमपीसीजी' के यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 10 अप्रैल 2024 को अपलोड किया गया था।

वीडियो रिपोर्ट में बताया गया कि राज शेखावत अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही गुजरात पुलिस ने उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनकी पगड़ी गिर गई थी।

'आजतक' की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2024 को प्रकाशित खबर में बताया गया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला द्वारा राजपूत महिलाओं पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद करणी सेना के नेता राज शेखावत ने भाजपा मुख्यालय का घेराव करने की योजना बनाई थी। हालांकि, पुलिस ने उन्हें हवाई अड्डे पर ही हिरासत में ले लिया। वायरल वीडियो उसी दौरान का है।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है।

बिश्नोई ने हाल ही में मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अपनी कथित संलिप्तता के साथ-साथ अभिनेता सलमान खान को दी गई धमकी के कारण काफी ध्यान आकर्षित किया है।

हमारी अब तक की जांच से साफ है कि वायरल वीडियो अप्रैल 2024 का है और इसका राज सिंह शेखावत के हालिया बयान से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह पोस्ट भ्रामक है।

सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे की सच्चाई या सत्यापन के लिए पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क के व्हाट्सएप नंबर +91-8130503759 से संपर्क करें।

(पीटीआई फैक्ट चेक)

साजन

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\