जरुरी जानकारी | ओला इलेक्ट्रिक ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 72-76 रुपये तय किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सोमवार को बताया कि उसने अपने 6,100 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 72-76 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
मुंबई, 29 जुलाई ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने सोमवार को बताया कि उसने अपने 6,100 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 72-76 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
सॉफ्टबैंक समर्थित दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी का आईपीओ दो अगस्त को खुलेगा और छह अगस्त को बंद होगा।
कंपनी ने यह भी कहा कि उसकी गीगाफैक्ट्री का परीक्षण उत्पादन इस समय जारी है और परिचालन अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाला है।
आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा प्रवर्तकों तथा निवेशकों द्वारा 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जाएगी।
ओएफएस के तहत ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।
कंपनी ने कहा कि निवेशक न्यूनतम 197 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके गुणक में बोली लगा सकते हैं।
ओला ने कहा कि आईपीओ से मिली कुल राशि में 1,227.6 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सेल विनिर्माण संयंत्र की क्षमता को पांच गीगावाट घंटा से बढ़ाकर 6.4 गीगावाट घंटा करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 1,600 करोड़ रुपये अनुसंधान और उत्पाद विकास में निवेश किए जाएंगे।
कंपनी मौजूदा कर्ज के पुनर्भुगतान के लिए 800 करोड़ रुपये और विस्तार के लिए 350 करोड़ रुपये का उपयोग करेगी।
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चेयरमैन भाविश अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने पहले ही परीक्षण उत्पादन शुरू कर दिया है और संयंत्र का सख्ती के साथ परीक्षण कर रहे हैं।’’
कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में ओला गीगाफैक्ट्री की स्थापना और विस्तार के चरणों को आंतरिक स्रोतों और इसकी शाखा ओला सेल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओसीटी) द्वारा लिए गए दीर्घकालिक कर्ज से वित्तपोषित किया जाएगा।
लाभप्रदता के बारे में अग्रवाल ने कहा कि परिचालन में लगातार सुधार हो रहा है। सकल मार्जिन सात प्रतिशत से बढ़कर 16 प्रतिशत हो गया है और एबिटा (कर पूर्व आय)मार्जिन सिर्फ सवा साल में नकारात्मक 43 से नकारात्मक 19 हो गया है।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में राजस्व 90 प्रतिशत बढ़ा, जबकि बिक्री में वृद्धि भी जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)