मुम्बई, तीन अगस्त वरिष्ठ भाजपा नेता देवेंद्र फड़णवीस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच की निगरानी के लिए मुम्बई आये बिहार के एक आईपीएस अधिकारी को अधिकारियों द्वारा पृथक-वास केंद्र में भेजने को लेकर सोमवार को अपनी असहमति व्यक्त की।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कृत्य से जांच (की पारदर्शिता) के बारे में लोगों में ‘‘अविश्वास’’ पैदा होगा।
मुम्बई पहुंचने के बाद पटना सिटी के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के हाथ पर रविवार रात को बृह्नमुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने 15 अगस्त तक के लिए पृथक-वास की मुहर लगा दी ।
विधानसभा में विपक्ष के नेता फड़णवीस ने ट्वीट किया, ‘‘ सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर रहस्य को सुलझाने के बजाय ऐसे आचरण से जांच के बारे में बड़ा जनाक्रोश फैलेगा और लोगों के बीच अविश्वास पैदा होगा।’’
यह भी पढ़े | सीपीआई नेता मोहम्मद सलीम का कोविड-19 टेस्ट आया पॉजिटिव : 3 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सेवा ड्यूटी पर आये अधिकारियों की आवाजाही इस चुनौती भरे दौर में उन्हें पृथक-वास में डालकर रोकी नहीं जा सकती है।
उन्होंने सवाल किया, ‘‘केरल की मेडिकल टीम मुम्बई आयी। उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम विकास दुबे मामले की जांच करने आयी। बिहार पुलिस की एक टीम मुम्बई में पहले से चार दिनों से काम कर रही है लेकिन उनमें से किसी को पृथक-वास में नहीं भेजा गया, तब बस एसपी रैंक के अधिकारी के साथ भिन्न बर्ताव क्यों किया गया?’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)