देश की खबरें | ओडिशा: पटनायक ने अल्पसंख्यक समुदायों के बहुउद्देश्यीय केंद्रों के लिए स्वीकृत किए 45 करोड़ रुपये

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से 150 बहुउद्देश्यीय सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।

भुवनेश्वर, 14 नवंबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को राज्य में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की संस्कृति और विरासत को संरक्षित करने के उद्देश्य से 150 बहुउद्देश्यीय सामुदायिक केंद्रों के निर्माण के लिए 45 करोड़ रुपये की मंजूरी दी।

उन्होंने कहा कि 22 जिलों में बहुउद्देश्यीय सांस्कृतिक सह सामुदायिक केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों की स्थापना के लिए 45 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

ये सुविधाएं ईसाइयों, मुसलमानों, बौद्धों और सिखों को सेवा प्रदान करेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह पहल अल्पसंख्यक समुदायों के लिए बहुउद्देश्यीय केंद्रों में विभिन्न समुदाय-आधारित गतिविधियों को शुरू करने के उद्देश्य से जगह बनाने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगी।”

इन सामुदायिक केंद्रों के लिए सहायता की घोषणा ‘नबीन ओडिशा’ और ‘5टी’ परिवर्तनकारी पहल के अध्यक्ष वी.के. पांडियन द्वारा सोमवार को कटक उड़िया बैपटिस्ट चर्च, चर्च ऑफ क्राइस्ट (यूनियन चर्च), भुवनेश्वर और बीजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सदस्यों से मुलाकात के बाद आई है।

‘5टी’ से आशय ‘टीमवर्क, टेक्नोलॉजी, ट्रांसपरेंसी, ट्रांसफॉर्मेशन और टाइम’ (सामूहिक प्रयास, प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता, बदलाव और समयसीमा) है जिस पर सरकारी अधिकारियों और परियोजनाओं का आकलन किया जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

\