देश की खबरें | ओडिशा: जंगली हाथी के हमले में वन रेंजर की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान एक जंगली हाथी ने एक वन रेंजर को कुचल दिया।
भवानीपटना (ओडिशा),10 दिसंबर ओडिशा के कालाहांडी जिले में रविवार को हाथियों के झुंड को भगाने के दौरान एक जंगली हाथी ने एक वन रेंजर को कुचल दिया।
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मृतक की पहचान कालाहांडी के उत्तर वन प्रभाग के तहत नरला वन रेंज के रेंजर प्रसांत पाला के रूप में की गई है।
पाला को जानकारी मिली कि हाथियों का झुंड नरला क्षेत्र के अमपाड़ा के पास फसलों को नुकसान पहुंचा रहा है जिसके बाद पाला के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची और उसने झुंड को पास के कनेकपुर बलसिंघा जंगल में भगाने की कोशिश की।
भवानीपटना के क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक (आरसीसीएफ) एके कार ने बताया कि अचानक एक हाथी ने टीम पर हमला कर दिया और रेंजर को कुचल दिया।
उन्होंने बताया कि टीम के अन्य सदस्यों ने पाला को नरला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां उनकी मौत हो गई।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)