India vs Pakistan Match Date: यहां जानें कब और कहां खेला जाएगा वनडे विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी जबकि एक सप्ताह बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच अहमदाबाद में होगा. बीसीसीआई के कार्यक्रम के ड्राफ्ट में यह जानकारी दी गई.

भारत बनाम पाकिस्तान ( Photo Credit: Twitter)

ICC World Cup 2023 Schedule: नयी दिल्ली, 12 जून भारतीय टीम वनडे विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी जबकि एक सप्ताह बाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच अहमदाबाद में होगा. बीसीसीआई के कार्यक्रम के ड्राफ्ट में यह जानकारी दी गई. ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने सोमवार को लिखा ,‘‘ बीसीसीआई ने कार्यक्रम का ड्राफ्ट आईसीसी को भेजा है जिसने प्रतिभागी देशों के पास फीडबैक के लिये इसे भेज दिया है. अंतिम कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह की जायेगी.’’ यह भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड कप में 15 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें कब-कब है भारत का मुकाबला-रिपोर्ट

शुरूआती ड्राफ्ट के अनुसार टूर्नामेंट पांच अक्टूबर को शुरू होगा जिसमें मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड का सामना पिछले उपविजेता न्यूजीलैंड से अहमदाबाद में होगा. फाइनल भी 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा.

सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को होंगे जिनका वेन्यू अभी तय नहीं है. मेजबान भारत अपने लीग मैच नौ शहरों में खेलेगा जिनमें कोलकाता, मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरू शामिल है. पाकिस्तान से मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा. वहीं पाकिस्तान के लीग मैच पांच शहरो में होंगे.

रिपोर्ट के अनुसार ,‘‘ पाकिस्तान छह और 12 अक्टूबर को हैदराबाद में क्वालीफायर दौर से आई दो टीमों से खेलेगा । इसके बाद बेंगलुरू में आस्ट्रेलिया (20 अक्टूबर), चेन्नई में अफगानिस्तान (23 अक्टूबर), दक्षिण अफ्रीका (27 अक्टूबर) , बांग्लादेश से कोलकाता में (31 अक्टूबर), न्यूजीलैंड से बेंगलुरू में (पांच नवंबर) और इंग्लैंड से कोलकाता में (12 नवंबर) खेलेगा.

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का मैच 29 अक्टूबर को धर्मशाला में और इंग्लैंड से चार नवंबर को अहमदाबाद में होगा. टूर्नामेंट में दस टीमें भाग ले रही हैं जिनमें से आठ तय है और दो क्वालीफायर से आयेंगी. टूर्नामेंट में कुछ ही महीने रह गए हैं और अभी तक कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है जबकि पिछले दो विश्व कप में कार्यक्रम एक साल पहले ही तय हो गया था.

भारत का संभावित कार्यक्रम :

बनाम आस्ट्रेलिया, आठ अक्टूबर , चेन्नई

बनाम अफगानिस्तान , 11 अक्टूबर , दिल्ली

बनाम पाकिस्तान , 15 अक्टूबर, अहमदाबाद

बनाम बांग्लादेश, 19 अक्टूबर, पुणे

बनाम न्यूजीलैंड, 22 अक्टूबर , धर्मशाला

बनाम इंग्लैंड, 29 अक्टूबर, लखनऊ

बनाम क्वालीफायर, दो नवंबर , मुंबई

बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांच नवंबर, कोलकाता

बनाम क्वालीफायर, 11 नवंबर, बेंगलुरू

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

Hobart Hurricanes vs Melbourne Renegades BBL 2025 Live Streaming: आज होबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

AUS W vs ENG W 2nd ODI 2025 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को दिया 181 रनों का टारगेट, एलीस पेरी ने खेली अर्धशतकीय पारी, देखें स्कोरकार्ड

IND W vs IRE W 3rd ODI 2025 Dream11 Team Prediction: तीसरे वनडे में आयरलैंड को हराकर क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

IND vs ENG 2025, Eden Gardens Pitch Stats: कोलकाता में खेला जाएगा भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20, मैच से पहले जानें के एडेन गार्डन की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\