देश की खबरें | दिल्ली के रोहिणी में दो वाहनों के आपस में टकराने से नर्स की मौत, दंत चिकित्सक घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. दिल्ली के रोहिणी के बेगमपुर इलाके में दो वाहनों के बीच टक्कर हो जाने से 47 वर्षीय एक नर्स की मौत हो गई जबकि एक दंत चिकित्सक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर दिल्ली के रोहिणी के बेगमपुर इलाके में दो वाहनों के बीच टक्कर हो जाने से 47 वर्षीय एक नर्स की मौत हो गई जबकि एक दंत चिकित्सक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई जिसमें लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की एक नर्स ज्योति की मौत हो गई।
उसने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को दो क्षतिग्रस्त कार मिलीं।
पुलिस ने बताया कि बवाना निवासी ज्योति और एक निजी अस्पताल में दंत चिकित्सक विजयंत (47) सैंट्रो कार से जा रहे थे तभी सामने से आ रहे वाहन (स्कॉर्पियो) से उनकी कार की टक्कर हो गई। उसने बताया कि स्कॉर्पियो चालक फरार है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों घायलों को बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने ज्योति को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि सैंट्रो चालक विजयंत का इलाज जारी है और उन्हें गंभीर चोट पहुंची है, इसलिए वह बयान देने में असमर्थ हैं।
उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में बेगमपुर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
अधिकारी ने कहा कि घटनाक्रम जानने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)