अमरावती, 27 जुलाई आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,000 से ज्यादा नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख पार हो गई। राज्य में लगातार संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।
राज्य में संक्रमण के मामले सिर्फ आठ दिन में दोगुने हुए हैं। संक्रमण के नए 6,051 मामले सामने आए हैं। यहां 20 जुलाई को 50,000 से ज्यादा मामले थे।
यह भी पढ़े | चीनी मशीनरी, कच्चे उत्पाद का प्रयोग बंद, अब भारत में स्वदेशी माल से बनेगा कपड़ा.
पूर्वी गोदावरी जिले में 1,210 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोविड-19 संक्रमण दर छह फीसदी से बढ़ गया है।
राज्य के प्रत्येक जिले में रिकॉर्ड स्तर पर मामले बढ़ रहे हैं। हालिया बुलेटिन के अनुसार राज्य में 49 लोगों की मौत हुई है और मृतकों की संख्या 1,090 हो गई। पिछले 24 घंटे में अस्पताल से इलाज के बाद 3,234 मरीजों को छुट्टी मिली है। राज्य में फिलहाल 51,701 मरीजों का इलाज चल रहा है और 49,558 अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में स्वस्थ होने की दर 48.42 फीसदी है।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में अगवा 14 साल के बच्चे का मिला शव, एक करोड़ की मांगी थी फिरौती.
उप मुख्यमंत्री (स्वास्थ्य) ए के के श्रीनिवास ने कहा कि संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं और प्रभावित लोगों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। राज्य में इलाज करा रहे मरीजों में से करीब 15,000 मरीज घर में पृथकवास में हैं। श्रीनिवास ने दावा किया, ‘‘ वित्तीय दिक्कतों के बाद भी सरकार प्रति महीना 350 करोड़ रुपये कोविड देखभाल पर खर्च कर रही है।’’
हालांकि उन्होंने डॉक्टरों की कमी और ऑक्सीजन आपूर्ति में खामियों की वजह से कुछ स्थानों पर कोविड-19 मरीजों की मौत को लेकर सीधा जवाब नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार अप्रैल में 2,000 डॉक्टरों की भर्ती करना चाहती थी लेकिन सिर्फ 700 ही सेवा से जुड़ सके। अब 15 अगस्त तक 9,712 डॉक्टरों की भर्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)