देश की खबरें | भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या चार लाख के करीब
जियो

नयी दिल्ली, 20 जून भारत में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 14,516 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3,95,048 हो गई है वहीं मौत के 375 नए मामलों के साथ अब तक 12,948 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्वस्थ हो रहे रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और अब तक 2,13,830 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, वहीं 1,68,269 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | दिल्ली: नगर निगम में कार्यरत 8 हजार शिक्षकों ने वेतन न मिलने पर गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र.

एक रोगी देश छोड़कर जा चुका है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इस तरह अब तक करीब 54.12 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं।’’

यह भी पढ़े | पीएम मोदी ने ग्रामीण भारत में आजीविका के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गरीब कल्याण रोजगार अभियान': 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी भी शामिल हैं।

देश में लगातार नौवें दिन संक्रमण के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।

गत एक जून से 20 जून के बीच देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में सबसे अधिक इजाफा देखा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)